Ajju Bhai Ka Ghar Kaha Hai
साल था 2018 जब YouTube की गेमिंग इंडस्ट्री में एक ऐसे गेमर ने एंट्री मारी, वो कई सालों तक बिना किसी फेस के, सिर्फ अपनी वॉइस और कंटेंट की बुनियाद पर, इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग YouTube चैनल बनाया। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टोटल गेमिंग के, जो कि फिलहाल अपने फेस रिवील वीडियो के लिए काफी चर्चा में है। आज हम उनके बारे में कुछ ऐसी दास्तां बताएंगे जिसे शायद आप अनजान हैं। [Ajju Bhai Ka Ghar Kaha Hai]
अगर बात करें अज्जू भाई के प्रोफेशनल जीवन के बारे में, तो वे यूट्यूबर होने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ग्रोथ हैकर भी हैं। उनका बचपन भी कुछ आम बच्चों की तरह ही गुजरा है। सुबह स्कूल जाना, दोपहर में स्कूल से वापस आना, खेलना और थोड़ी पढ़ाई करके सो जाना – ये सभी उनके बचपन के अनुभव हैं। अज्जू भाई बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन रहे हैं। वे बड़े होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देखते थे, इसलिए उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले लिया। लेकिन उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि कॉलेज को छोड़ देना चाहिए। [Ajju Bhai Ka Ghar Kaha Hai]
Also Read : Amitabh Bachchan Ka Ghar Kaha Hai जीवनी , युग
अब बात करते हैं अज्जू बाई के यूट्यूब करियर के बारे में।
दोस्तों साल 2017 के लास्ट में जब इन्होंने कॉलेज को बीच में ही छोड़ दिया तभी इन्होंने अपनी लाइफ में फिर से यू टर्न मारी और यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो अपलोड करने के लिए साल 2018 में 172 चैनल ओपेन कर लिए। आपको जानकर हैरानी होगी की अज्जू भाई ने अपने दोनों यूट्यूब चैनल 1 ही तारीख 9 ऑक्टोबर 2018 को ओपेन किए थे। उन्हें अपनी गेमिंग करियर की शुरुआत में ही ऐसा लगने लगा था कि वह आने वाले टाइम में यूट्यूब पर कुछ बड़ा करने वाले हैं। जब अज्जूबाई ने अपना चैनल ओपेन किया था तो उन्होंने सोच लिया था की वो अपने चैनल पर फ्री फाइर करेंगे, लेकिन टाइम पर इंडिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गेम था पब जी|[Ajju Bhai Ka Ghar Kaha Hai]
जो युथ में काफी ज्यादा ट्रेंड पर था। लेकिन इन्होंने भीड़ से हट कर फ्री फाइर खेलना शुरू किया और उनका ये डिसीजन काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहा। उन्हें फ्री फाइर से कुछ टाइम में ही काफी ज्यादा सफलता हासिल हुई और फिलहाल अज्जू बाई अपने चैनल पर कोल ऑफ ड्यूटी फ्री फाइर और जी टी ए फाइव जैसे गेम खेलते हैं। अब बात करते हैं आज जुबाई की यूट्यूब चैनल से जुड़े इफेक्ट्स की। दोस्तों अज्जूबाई की चैनल का पहला सब्सक्राइबर निजामुदीन शेख का और इनका पहला सुपर चैट इन्हें ए बी विशाल ने दिया था।
जब 2000 19 में फ्री फाइर टीम ब्राज़ील और इंडोनेशिया जैसी कंट्री में गई थी तब इन्हें भी साथ जाने का इनविटेशन मिला था, लेकिन इनके ऑफिस के काम के चलते वो नहीं जा पाए।
अब बात करते हैं आज जुबाई की यूट्यूब चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउन्ट के बारे में।
दोस्तों, फिलहाल अज्जूबाई के तीन यूट्यूब चैनल हैं। नंबर वॅन टोटल गेमिंग जीस पर फिलहाल 3.78,00,00,000 सब्सक्राइबर हैं जिसके साथ वो इंडिया के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर हैं। नंबर टू अजीब वर्ष जीस पर फिलहाल 66,00,000 सब्सक्राइबर हैं और नंबर थ्री टी जीलाट्स अब बात करते हैं आज जुबाई के सोशल मीडिया अकाउन्ट के बारे में तो इनकी इंस्टाग्राम आई डी हैं। टोटल गेमिंग ऑफिसियल के नाम से। [Ajju Bhai Ka Ghar Kaha Hai]
और फेसबुक आई डी है। टोटल गेमिंग 19 थ्री के नाम से आपको बता दे की इनकी गेम आई डी है। अज्जू बाई 19 फोर के नाम से और साथ इनकी फ्री फाइर आई डी है। 451012596
अज्जूबाई की फेवरिट थिंग्स के बारे में बात करे तो।
इनका पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ ख़ान है और उनका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है। बात करें आज्जू भाई के परिवार की, इनके अलावा माँ, पापा और एक छोटे भाई भी हैं। आजू अविवाहित हैं।
अब बात करते हैं आजू भाई की नेट वर्थ और आय के बारे में। जब आजू भाई अपने चैनल पर लाइव आते हैं, तो 50,000 से भी अधिक लोग उनकी वीडियो देखते हैं, जो कि गेमिंग समुदाय में बहुत बड़ी संख्या मानी जाती है। उनकी आम मासिक आय YouTube रिवेन्यू, सुपर चैट, Paytm, Google Pay, सदस्यता और स्पॉन्सरशिप से आती है। आजू भाई की इस तरह की आय मासिक लगभग 15 से 18 लाख रुपये तक होती है। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो 2024 में वे लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये के मालिक हैं।