Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Elvish Yadav Ka Ghar Kaha Hai जीवनी, उम्र

By Dinesh Bajaj

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Elvish Yadav Life Style

दोस्तो आजम बात करने वाले हैं। रोस्टिंग और अपनी कॉमेडी वीडियो से यूट्यूब पर एक अलग पहचान बनाने वाली यूट्यूब क्रिएटर एल्विस यादव की, जिसमें हम उनकी पर्सनल लाइफ, यूट्यूब करियर, एअर्निंग, कार कलेक्शन जैसी कई चीजों के बारे में बात करेंगे। सबसे पहले बात करेंगे इनके फुल नेम और निक नेम की। इनका फुल नेम है एल्विस यादव और निक नेम है एल्विस। [Elvish Yadav Ka Ghar Kaha Hai]

एलवि एस यादव प्रोफेशनल से एक यूट्यूबर है।

अब बात करेंगे इनकी हाइट वेइट बॉडी मेजरमेंट के बारे में एल्विस यादव की हैट है। फाइव फिट 11 इंच और इनका वेइट है 65 के जी इनका आइ का कलर है। ब्लैक और हेयर का कलर भी है। ब्लैक अब बात करेंगे एल्विस यादव की पर्सनल लाइफ के बारे में। इनका जन्म 14 सितंबर 1919 सेवेन को हुआ और इनकी 2020 में इनकी एज 23 इयर्स हो गयी है।

एल्विस यादव का जन्म गुड़गांव हरियाणा में हुआ और फिलहाल वो अपने परिवार के साथ गुड़गांव, हरियाणा में ही रहते हैं।इनकी नेशनलिटी है। इंडियन और रिलिजन से ये हिंदू धर्म से बिलौंग करते हैं। आप बात करेंगे एल्विस यादव की एजुकेशन के बारे में। [Elvish Yadav Ka Ghar Kaha Hai]

एल्विस यादव ने अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुडगाँव से और अपनी कॉलेज कंप्लीट की। हंसराज कॉलेज डेल्ही से अगर बात करे एलविस यादव की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो इन्होंने बी कॉम की डिग्री हासिल कर रखी है।

एल्विस यादव की हॉबीज़ वाचिंग, यूट्यूब वीडियो एंड वॉचिंग मूवीज़ आप बात करेंगे एल्विस यादव के यूट्यूब करियर की। एल्विस यादव ने शुरू में फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया था। उस समय एल वि एस यादव के वीडियो पर बहुत ही कम व्यूस आते थे जिसके बाद एलिविस यादव इन्सपैर हुए यूट्यूब के एक ऐसे यूट्यूबर से जिसने वियन्स वीडियो में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

जो की है आशीष चंचलानी एल्विस यादव को आशीष चंचलानी की वीडियो देखना काफी पसंद था और इसके बाद एल्विस यादव, आशीष संचिलानी से इंस्पायर होकर उन्होंने खुद की वीडियो बनाने की सोंची शुरू में एलिविस यादव ने कुछ प्रैंक वीडियो बनाए लेकिन इसमें उनको सफलता नहीं मिली। [[Elvish Yadav Ka Ghar Kaha Hai]]

फिर उन्होंने फनी वीडियो बनाने में अपना फोकस लगा दिया। लेकिन एल वि एस यादव को सफलता तब में ली जब 2017 में चैंपियन ट्रॉफी हो रही थी। उस समय एलिविस यादव ने इंडिया वीसी पाकिस्तान मैच पर एक वीडियो बनाया जो कि काफी ज्यादा वायरल हुआ, जिससे एल्विस की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी। और उसी दौरान एल्विस यादव ने अपना वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड करना शुरू कर दिया।

एल्विस यादव की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा राज़ ये है कि वो अपनी लगभग सभी वीडियोज़ देसी हरयाणवी लैंग्वेज में बनाते हैं और जिसके बाद एलिविस यादव बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए। एल्विस यादव की ज्यादातर वीडियो देसी फ्रेंड वर्सस सिटी फ्रेंड, गुड फ्रेन्ड? वीसी बेस्ट फ्रेन्ड? कुछ ऐसी ही वीडियो हैं जिन्होंने एलिविस यादव को स्टार बना दिया। उनकी हर वीडियो पर करोड़ों व्यूस आते हैं और एलवीएस की हर वीडियो अपलोड करते ही ट्रेंडिंग पेज पर चली जाती हैं।

आप बात करेंगे एल्विस यादव के यूट्यूब चैनल सुर उनकी अर्निंग्स के बारे में।

एल्विस के यूट्यूब पर दो चैनल हैं नंबर वॅन एल्विस यादव और नंबर टू एल्विस यादव। वो लोग एलिविस यादव चैनल पर सात मिलियन सब्सक्राइबर कंप्लीट होने वाले हैं और इसमें वो कॉमेडी वीडियोज़। “Elvish Yadav के व्लॉग्स चैनल पर वह रोस्टिंग वीडियो अपलोड करता है और इस चैनल पर 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे होने वाले हैं। अगर Elvish के यूट्यूब चैनल की कमाई की बात करें, तो वह एक महीने में यूट्यूब से 1 से 2 लाख रुपये तक कमा लेता है।

उनके परिवार में उनकी माँ ही हैं और Elvish Yadav की वैवाहिक स्थिति अविवाहित है। Elvish की कारों की बात करें तो उनके पास एक Hyundai Verna है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है, और एक Fortuner और एक Scorp है।”

Also Read






Leave a Comment

The findings were a part of the "Generative AI in the Asia Pacific: Young Employees Lead as Employers Play Catch-Up" report, based on a survey of 11,900 individuals across 13 countries in the region. It also noted that over the next five years, an increase of a whopping 182 per cent is anticipated in the daily usage of GenAI.