Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Hardik Pandya Ka Ghar kaha hai जीवनी उम्र करियर

By Dinesh Bajaj

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hardik Pandya Ka Ghar kaha hai : दोस्तों यूं तो इंडियन क्रिकेट में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन ऑलराउंडर प्लेयर के बारे में बात हो तो हार्दिक पांड्या का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। आखिर इन्होंने कैसे स्ट्रगल करके इस मुकाम को हासिल किया और करेंट्ली कैसी लाइफ स्टाइल जीते हैं? क्या आपको पता है? हार्दिक का रियलमी हार्दिक हिमांशु पांड्या है और निकलीम हैरी है। हार्दिक पांड्या का जन्म 11 ऑक्टोबर 1919 थ्री को चोरियासी सूरज गुजरात में हुआ।

हार्दिक पंड्या ने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग कहां से की

और 2021 के हिसाब से ये अट्ठाइस साल के हैं। हार्दिक पांडे के पिता सूरत में छोटा सा कार फनैन्स का बिज़नेस चलाते थे लेकिन इनका ये काम बंद हो गया। जिसके बाद इनकी पूरी फैम्ली वड़ोदरा में शिफ्ट हो गई। और जब हार्दिक पांड्या बहुत छोटे थे तब इनके पिता ने इनके भाई के साथ किरण मोरे क्रिकेट ऐकैडॅमि में अडमिशन करवा दिया जहाँ पर वो अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग अच्छे से ले सके और साथ ही साथ हार्दिक के पिता ने दोनों भाई का एम के है। स्कूल में अडमिशन कराया।

लेकिन क्रिकेट में ज्यादा इन्ट्रेस्ट होने के कारण हार्दिक पांड्या सिर्फ नाइन तक ही पढ़े। इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में हार्दिक ने बताया था के उनके अटिट्यूड के कारण उन्हें स्टेट एज ग्रुप टीम से बाहर निकाल दिया गया था। अब बात करते हैं हार्दिक पांड्या के करियर के बारे में। हार्दिक पांड्या ने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत 2013 में वरोदरा क्रिकेट टीम से की थी। हार्दिक का 2013, 2014 में?Hardik Pandya Ka Ghar kaha hai

के सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में काफी योगदान रहा जिसके बाद वो पल भी आया जिसका हार्दिक को काफी इंतजार था। हार्दिक को 2015 के आई पी एल में खेलने का मौका मिला। उनको मुंबई इंडियन्स ने ₹10,00,000 का खरीदा। इस दौरान वे सचिन तेन्दुलकर के संपर्क में आए। मुंबई इंडियन्स के लिए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ़ धमाकेदार आठ बॉल पर 21 रन की पारी खेली और छह विकेट भी लिए।[Hardik Pandya Ka Ghar kaha hai]

Also Read : Elvish Yadav Ka Ghar Kaha Hai जीवनी, उम्र

Hardik Pandya house kaha hai जीवनी उम्र करियर

मैच के बाद सचिन ने ये भी भविष्यवाणी कर दी कि अगले 18 महीने के अंदर ही हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी खेलते नजर आएँगे और कुछ हुआ भी ऐसा एक ही साल के अंदर हार्दिक को एशिया कप और टी 20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। जनवरी 2016 को एक बार फिर हार्दिक ने वरोदरा के और से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया और उस दौरान उन्होंने 86 रन बनाए।

जिन्होंने छह छक्के भी जड़े। हार्दिक पांडे ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की 20 2016 से की। उन्होंने भारत के लिए पहला मैच 27 फरवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेल कर किया। इस मैच में हार्दिक ने दो विकेट लिए। उन्होंने पहला विकेट क्रिस लिन का लिया और हार्दिक ने रांची में श्रीलंका के खिलाफ़ दूसरे टी 20 में वे युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से आगे आए।

और 14 बॉल पर 27 रन बनाकर थिसारा परेरा की हैट्रिक शिकार बन गए। इस दौरान उनकी आलोचना भी काफी हुई। जिसके बाद 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ़ पांड्या ने मैच के आखिरी तीन बॉल में भारत के लिए दो कीमती विकेट लिए और भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया और फिर आठ महीने बाद यानी 16 ऑक्टोबर 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ अपना पहला इंटरनेशनल ओह डी आई मैच खेला। इस मैच में उन्होंने 32 बलों में 36 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए।[Hardik Pandya house kaha hai]

जिसके बाद से हार्दिक पांड्या इंडिया क्रिकेट टीम का एक ज़रूरी हिस्सा बन गए और फिर 2016 के अंत में हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ़ होम सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया लेकिन वो इस होम सीरीज को पूरा नहीं खेल सके और पी सी ए स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण हार्दिक सीरीज से बाहर हो गए। जिसके बाद उनका टेस्ट में डेब्यू 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ़ हुआ।

Also Read : MAHENDRA SINGH DHONI KA GHAR KAHA HAI जीवनी करियर

इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट में हार्दिक ने टेस्ट में अपना पहला शतक भी लगा दिया था और अब फिलहाल हार्दिक को आई पी एल की नई टीम गुजरात टाइटन्स में शामिल किया गया है और हार्दिक इस आई पी एल टीम के कैप्टन भी है। दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताना हार्दिक पांड्या आपको कैसे लगते हैं? क्नॉइस? आप बात करते हैं हार्दिक पांड्या के हॉउस के बारे में हार्दिक पांड्या का सुंदर सा घर वरोदरा गुजरात में है जो उनका फैम्ली हॉउस है।

इस घर में हर तरह के फसिलटीज़ हैं जैसे जिम, थिएटर, लार्ज लिविंग स्पेस, अल्ट्रा स्टाइलिश बालकनी भी हैं और जैसा की आप इनका गुजरात वाले घर की कुछ पिक्चर्स देख सकते हैं। दोस्तों हाली में हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या मुंबई महाराष्ट्र में शिफ्ट हुए हैं जहाँ वो एयठ बी हेच के अपार्टमेंट में रेंट पर रहते हैं। जैसा की आप देख सकते हैं। चलिए मिलवाते हैं आपको हार्दिक पांड्या के फैम्ली से तो इनके पिता का नाम हैं हिमांशु पांड्या जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Net worth

और इनकी माँ का नाम हैं नालिनी पांड्या और इनका एक भाई हैं। जैसे की आप जानते भी होंगे जिनका नाम हैं क्रुणाल पांड्या और ये भी एक क्रिकेट हैं। बात करें हार्दिक पांड्या के वाइफ के बारे में तो दोस्तों इन्होंने 2020 में नताशा से शादी की जो की एक एक्ट्रेस हैं और इनका एक बेटा भी हैं जिनका नाम अगस्तिया हैं। अब बात करते हैं हार्दिक पांड्या के इन्कम के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दूं हार्दिक पांड्या का बी सी सी आई से एक कांट्रॅक्ट हैं। जीस वजह से इन्हें हर साल बी सी, सी आई से ₹5,00,00,000 मिलते हैं।Hardik Pandya Ka Ghar kaha hai

दोस्तों हार्दिक पांड्या की कमाई आई पी एल से भी होती है। हर बार इनको अलग प्राइस में खरीदा जाता है। पिछले साल तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते थे, जिन्हें ₹111,00,00,000।

Also Read :

Leave a Comment

The findings were a part of the "Generative AI in the Asia Pacific: Young Employees Lead as Employers Play Catch-Up" report, based on a survey of 11,900 individuals across 13 countries in the region. It also noted that over the next five years, an increase of a whopping 182 per cent is anticipated in the daily usage of GenAI.